पत्नी की हत्या करने वाला आरोपी पति गिरफ्तार, वारदात में प्रयोग की गई रस्सी को किया बरामद
punjabkesari.in Monday, Dec 27, 2021 - 04:04 PM (IST)

पलवल (दिनेश) : पलवल के रहीमपुर गांव में शराब के नशे की हालत में रस्सी से गला दबाकर पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने मात्र 12 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से हत्या में प्रयोग की गई रस्सी को भी बरामद कर लिया गया है।
जांच अधिकारी एसआई रामजीवन ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई कि पत्नी की हत्या करने वाला आरोपी पलवल-अलीगढ़ मार्ग स्थित रहीमपुर गांव के मोड़ पर मौजूद है जोकि अपने पैतृक गांव भागने की फिराक में है। सूचना मिलते ही टीम गठित कर मौके पर दबिश दी गई और आरोपी को काबू कर लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम शेरसिंह निवासी मनाखेड़ी गांव जिला हरिद्वार बताया। मृतका सुनीता के भाई सोनू की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)