जहर देकर पत्नी की हत्या करने वाला हत्यारोपी पति काबू, दशहरे के दिन दिया था वारदात को अंजाम

punjabkesari.in Sunday, Oct 16, 2022 - 10:26 AM (IST)

फरीदाबाद (ब्यूरो) : एनआईटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुनीता की टीम ने 10 दिन पहले पत्नी की हत्या के मामले में आरोपी पति को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम सूरज है जो उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के मोहम्मदपुर गांव का रहने वाला है और फिलहाल फरीदाबाद के एनआईटी एरिया में रहना था। आरोपी के खिलाफ हत्या की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज है जिसमें आरोपी ने 10 दिन पहले जहर देकर अपनी पत्नी राजकुमारी की हत्या कर दी थी।

मृतक महिला के भाई की शिकायत के आधार पर एनआईटी थाने में हत्या की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें महिला के भाई ने बताया कि उसकी बहन राजकुमारी की शादी 2015 में सूरज के साथ हुई थी जो माली का काम करता है। वह फरीदाबाद के एनआईटी एरिया में रहते थे। मृतक महिला के भाई ने बताया कि उसके जीजा सूरज तथा उसके दोस्तों ने मिलकर उसकी बहन की हत्या की है जिसके आधार पर थाने में मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू की गई।

पुलिस जांच में सामने आया कि दशहरे के दिन महिला ने अपने पति आरोपी सूरज को दशहरा दिखाने के लिए कहा परंतु सूरज उसको लेकर नहीं गया तो महिला अकेले ही मेला देखने चली गई। सूरज को जब इस बात का पता चला तो उसे गुस्सा आ गया और वह उसे लेने के लिए मेले में पहुंचा जहां पर उसका उसकी पत्नी के साथ झगड़ा हुआ। झगड़े के पश्चात महिला जब घर आई तो उसके पति ने फिर से उसके साथ झगड़ा किया तथा अगले दिन 6 अक्टूबर को आरोपी पति ने गुस्से में आकर पौधों में डालने वाली कीटनाशक दवाई बोतल में डाल कर अपनी पत्नी को पिला दी जिससे उसकी मृत्यु हो गई।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static