पति ने पत्नी की बेरहमी से की हत्या, वारदात के बाद मौके से फरार हुआ आरोपी
punjabkesari.in Friday, Nov 25, 2022 - 03:08 PM (IST)

बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़) : बहादुरगढ़ में पति द्वारा पत्नी की बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है। जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल भिजवाया गया। यह वारदात बहादुरगढ़ के पटेल नगर की गली नंबर 5 में स्थित एक घर में हुई है।
जांच अधिकारी जगबीर सिंह ने बताया कि मृतक महिला की पहचान मूल रूप से बिहार के दरभंगा जिला निवासी महिला जिप्सी के रूप में हुई है। जिप्सी अपने पति अर्जुन के साथ करीब 20 दिन पहले ही बहादुरगढ़ में किराए के मकान में रहने के लिए आई थी और वह शहर के सेक्टर 17 में स्थित औद्योगिक क्षेत्र की किसी फैक्ट्री में काम करती थी। सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि जिप्सी का शव कमरे में पड़ा हुआ है और उसके सिर में गहरी चोट के निशान दिखाई दे रहे हैं। मौके पर महिला का पति भी नहीं है। इससे कयास लगाया जा रहा है कि महिला के पति अर्जुन ने ही इसकी हत्या की वारदात को अंजाम दिया है और मौके से फरार हो गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)