पत्नी से कहासुनी के बाद पति ने की आत्महत्या, रात को देरी से घर आने पर हुआ था झगड़ा
punjabkesari.in Wednesday, May 18, 2022 - 11:49 AM (IST)

गुरुग्राम (मोहित) : गुरुग्राम में एक ऐसा मामला सामने आया जहां पत्नी से हुई कहासुनी के बाद पति ने आत्महत्या कर ली। बता दें कि मृतक पेंटर का काम करता था और कई दिनों से बेरोजगार था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है।
मृतक के परिजनों ने बताया कि वह कई दिनों से बेरोजगार था और वह हर दिन काम की तलाश में जाता था लेकिन वह एक दिन रात को देर से घर पहुंचा। इसी बात को लेकर पत्नी और उसका झगड़ा हो गया। झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच में हाथापाई भी हो गई। जिसके बाद उसने पत्नी को बच्चे के साथ मायके में भेज दिया। उसका एक बच्चा था। यहां तक कि उसकी पत्नी गर्भवती भी है। इसके बाद रात को वीडियो कॉल की जिसमें उसने कहा कि वह आत्महत्या करने जा रहा है। पत्नी घबरा गई और पिता व भाई के साथ सुबह मौके पर पहुंची तो देखा कि पति ने पंखे से लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)