बेंगलुरु से पानीपत बुलाकर पति ने नहीं उठाया फोन, पत्नी ने होटल में किया सुसाइड
punjabkesari.in Tuesday, Jul 08, 2025 - 07:20 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत में जीटी रोड स्थित एक होटल में रविवार सुबह 22 वर्षीय युवती ने जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान 22 वर्षीय मनीषा के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर उसके मौसा ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां सोमवार सुबह उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव के पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रखवा दिया है।
जानकारी देते हुए मृतका के मौसा राजबीर ने बताया कि उसकी साली अनीता महाराष्ट्र के चंद्रपुर में रहती है। उसकी साली की बेटी मनीषा 4 साल पहले उनके पास आई थी। इसी दौरान विकास नाम के युवक ने मनीषा को अपने प्यार में फंसा लिया। दोनों ने मंदिर में शादी कर ली। फिलहाल मनीषा बेंगलुरु में नर्सिंग की नौकरी कर रही थी। लड़के ने मनीषा को पानीपत बुलाया। जहां मनीषा पानीत के एक होटल में ठहरी हुई थी।
रातभर तड़पी रही युवती
राजबीर ने बताया कि आरोपी विकास मनीषा से एक बार होटल में मिलने के बाद दोबारा नहीं आया। मनीषा ने कई बार उसे फोन किया लेकिन उसने फोन नहीं उठाया। राजबीर ने बताया कि आहत होकर मनीषा ने ऑनलाइन जहरीला पदार्थ मंगाकर निगल लिया। वह रातभर कमरे में तड़पती रही। सुबह उसके पिता ने फोन किया तो मनीषा ने बताया कि उसने जहर खा लिया। उसके साढू की सूचना में होटल में पहुंचकर मनीषा को अस्पताल में भर्ती करवाया। रविवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने आरोपी विकास के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)