रोहतक में पति ने की पत्नी की हत्या, घरेलू कलह के चलते दिया वारदात को अंजाम

punjabkesari.in Saturday, Jun 01, 2024 - 03:31 PM (IST)

रोहतक : हरियाणा में हत्या की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला रोहतक से सामने आया है जहां घरेलू कलह में एक पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया। पुलिस की प्राथमिक जांच के अनुसार शनिवार को दोनों के बीच आपस में झगड़ा हुआ। जिसके बाद पहले पति ने पत्नी के साथ मारपीट की और फिर गला दबाकर हत्या कर दी। हालांकि मौत के स्पष्ट कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता लगेगा। 

मृतका की पहचान काहनौर निवासी करीब 35 वर्षीय अन्नू के रूप में हुई है। जिसका अपने पति के साथ घरेलू कलह के चलते पहले भी झगड़ा होता रहता था। शनिवार को भी दोनों के बची झगड़ा हुआ है और मारपीट हुई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि लड़ाई-झगड़े के दौरान गुस्से में आकर महिला के पति ने अपनी पत्नी का गला दबा दिया और मौत के घाट उतार दिया। मृतका दो बच्चों की मां है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static