पत्नी को पति ने जहर देकर उतारा मौत के घाट, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ किया मामला दर्ज

punjabkesari.in Friday, Aug 26, 2022 - 05:56 PM (IST)

पलवल (दिनेश) : पलवल जिले के राजीव नगर में व्यक्ति ने पत्नी को जहर देकर मारने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर नामजद आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। 

जांच अधिकारी रविंद्र सिंह ने बताया कि राजीव नगर निवासी कविता ने उपचार के दौरान अपना ब्यान दर्ज कराया था कि गत 23 अगस्त को वह अपने मायके टप्पल गांव जिला अलीगढ़ अपनी मां से मिलने के लिए गई थी और उसी दिन रात वापस अपने पति के पास घर आ गई। घर आते ही पति नरेंद्र ने गलत आरोप लगाए तथा मारपीट की। उससे अगले दिन 24 अगस्त को भी नरेंद्र ने पीड़िता महिला के साथ मारपीट की। गत 25 अगस्त को वह घरेलू काम कर रही थी। उसी दौरान पति नरेंद्र ने मारपीट की और जबरन जहरीली गोलियां खिला दी। जिसके बाद महिला की तबीयत खराब हो गई और उसे उल्टी होने लगी। उपचार के लिए पीड़िता को सिविल अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। पीड़िता को पलवल के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान कविता की मौत हो गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static