मैं तलवे चाटने की राजनीति नहीं करता:सैनी

punjabkesari.in Monday, Sep 04, 2017 - 09:16 AM (IST)

हिसार (विनोद सैनी):लोकतंत्र सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष व भाजपा सांसद राजकुमार सैनी ने कहा कि वह तलवे चाटने की राजनीति नहीं करते हैं। बरवाला के गांव बाडोपट्टी में आयोजित आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक समान अधिकार रैली में जनसमूह को सम्बोधित करते हुए सैनी ने कहा कि आज जाट समाज आरक्षण की मांग कर रहा है और कह रहा है कि उनका मुख्य काम-धंधा खेतीबाड़ी अब चौपट हो गया है परंतु जिन लोगों के पास जमीन नहीं है वे बेचारे कहां जाएं। 

सांसद ने कहा कि जाट समुदाय को आरक्षण की क्या जरूरत पड़ गई जबकि इनसे अधिक गरीब तो ब्राह्मण, बनिया, पंजाबी, राजपूत आदि हैं। सैनी ने कहा कि उन्होंने कभी किसी जाति का विरोध नहीं किया, वह 100 फीसदी आरक्षण के पक्षधर हैं। सैनी ने कहा कि उन्हें अपने कल की चिंता नहीं है, बेशक उनकी टिकट कट जाए, वे जनता के सहयोग से लोकतंत्र सुरक्षा मंच को ही पार्टी का रूप दे देंगे। उन्होंने कहा कि 70 वर्षों में से 60 वर्ष कांग्रेस पार्टी ने राज किया और 12 बार कांग्रेस की सरकार बनी परंतु अभी तक न गरीबी हटी और न ही बेरोजगारों को रोजगार मिला।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static