आईएएस अधिकारी अशोक खेमका ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर साधा निशाना

punjabkesari.in Wednesday, Jan 24, 2018 - 12:57 PM (IST)

चंडीगढ़(धरणी): अपने काम से हमेशा ही चर्चा में रहने वाले हरियाणा के आईएएस अधिकारी अशोक खेमका ने इस बार अप्रत्यक्ष रूप से पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि 82 प्रतिशत दौलत विश्व में रह रहे एक फीसदी लोगों के पास है। फिर बचे हुए 99 फीसदी क्यों दावोस में हो रही वर्ल्ड फर्म को लेकर उत्सुक हैं। उन्होंने पीएम मोदी के दावोस दौरे को लेकर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना। वहीं खेमका इससे पहले भी केंद्र सरकार और राज्य सरकार को कई मुद्दों पर निशाने पर ले चुके हैं। उन्होंने धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में मनाई गई जयंती पर हुए फिजूल खर्ची पर भी भाजपा सरकार को घेरा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static