कुरुक्षेत्र लोकसभा से भाजपा का टिकट मिला तो सामने वाले की होगी जमानत जब्त: कैलाश भगत

punjabkesari.in Sunday, Mar 03, 2024 - 01:50 PM (IST)

गुहला/चीका (कपिल देव): हैफेड के चेयरमैन, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता कैलाश भगत ने रविवार चीका में पंजाब केसरी से विशेष बातचीत दौरान कहा कि वे बीजेपी के एक सच्चे सिपाही हैं और पार्टी के प्रति पूर्णत: वफादार हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी द्वारा उन्हें लोकसभा चुनाव के लिए गुहला विधानसभा प्रभारी नियुक्त किया है जिसके चलते वे चीका पहुंचे हैं।

कैलाश भगत ने कहा कि लोगों के अंदर भाजपा के प्रति भारी जोश है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल की प्रभावशाली नीतियों से लोग बेहद खुश हैं। उन्होंने सवालों का जवाब देते हुए कहा कि पार्टी हाईकमान ने उन्हें टिकट दिया तो वे चुनाव लडऩे का पुरा वादा करते हैं और अच्छे तरीके से सीट को जीतकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की झोली में डालने का काम भी करेंगे।

नायब सैनी की दोबारा टिकट मिलने की चर्चाओं पर बोले भगत

वहीं प्रदेशाध्यक्ष और कुरुक्षेत्र से मौजूदा सांसद नायब सैनी को दोबारा टिकट मिलने की चर्चा पर उन्होंने कहा कि ये पार्टी हाईकमान ने तय करना है और पार्टी अगर प्रदेशाध्यक्ष नायब सैनी को दोबारा मैदान में उतारती है तो पार्टी के सच्चे सिपाही होने के नाते पार्टी का पूरा साथ देते हुए उन्हें जितवाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि लोगों की ही मांग है कि आज तक कैथल जिले के किसी प्रतिनिधि को लोकसभा चुनाव का टिकट नही मिला है और कैथल जिले से चुनाव लडऩे के लिए बीजेपी से टिकट मिले। उन्होंने कहा कि वे बस इतना जानते हैं कि संगठन की मजबूती के लिए काम करते चलें और इस मामले को लेकर पिछले दिनों कुरुक्षेत्र लोकसभा की सभी 9 विधानसभाओं की कुल 141 संस्थाओं ने उनके नाम की प्रस्ताव डालने उपरांत टिकट दिए जाने की अनुसंशा पार्टी हाईकमान को की है जिनमें सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के साथ-साथ अधिकतर मंडिय़ों के प्रधानों सहित कमेटियां शामिल हैं। 

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static