'कोई सरपंच का चुनाव लड़ेगा तो खुद की मौत का जिम्मेदार होगा', दुकान पर पोस्टर चिपका किए फायर(VIDEO)

punjabkesari.in Saturday, Jan 08, 2022 - 04:35 PM (IST)

यमुनानगर(सुरेंद्र मेहता): हरियाणा के यमुनानगर के थाना छप्पर क्षेत्र के गांव बाल छपर में एक बार फिर फायरिंग का मामला सामने आया है। बंद पड़ी दुकान पर बदमाशों ने पहले तो पांच राउंड फायर किए उसके बाद उसी दुकान पर एक पोस्टर चिपका दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि जो पोस्टर दुकानों के शटर पर चस्पा गए थे उन पर सारे आम सरपंच का चुनाव लड़ेगा तो खुद की मौत का जिम्मेदार होगा, ऐसे शब्दों का प्रयोग किया गया था। 

डी एस पी प्रमोद कुमार ने बताया कि गाँव में एक व्यक्ति राजेश  नेकई दुकानें बनी हुई है। वह दुकान किराए पर दी हुई है। रात को करीब 10 बजे अचानक फायरिंग की आवाज सुनी । राजेश ने बताया कि एक साथ कहीं फायर हुए जिस पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए   और आरोपी फायरिंग कर फरार हो गए। दुकानों पर जाकर देखा तो शटर में गोलियां लगी हुई थी। इसके अलावा वहां पर पोस्टर चिपकाया हुआ था जिस पर साफ लिखा था कि सरपंच का चुनाव लड़ेगा तो मौत का खुद जिम्मेदार होगा। डीएसपी प्रमोद ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं उन्होंने कहा कि इससे पहले भी सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static