35 हजार की एफडी को बैंक ने लोन में किया मर्ज तो, धरने पर बैठे किसान
punjabkesari.in Wednesday, Nov 09, 2022 - 05:13 PM (IST)
यमुनानगर(सुमित): शहर के एक किसान के खाते से 35 हजार की एफडी को बैंक द्वारा लोन में काट लिया गया। जिसे लेकर भारतीय किसान यूनियन ने पंजाब नेशनल बैंक के बाहर धरने पर बैठे है। किसान नेताओं का कहना है कि कि बैंक ने एफडी के पैसे को लोन अमाउंट में मर्ज कर दिया है। उसने किसान के साथ गलत किया है। उन्होंने कहा कि लोन की बात की जाए तो यह मामला कोर्ट में विचारीधीन है। जब तक हमारी मांगे जब तक पूरी नहीं हो जाती है, तब तक धरना जारी रहेगा।
किसान नेता हरपाल सुढल ने बताया कि शुरू से ही हमारे बैंक के खाते बहुत अच्छे चल रहे थे, लेकिन बैंक ने हमारे साथ धोखधड़ी की है। मेरी एफडी को उन्होंने लोन अमाउंट में ट्रांसफर कर दिया है। जबकि लोन का केस कोर्ट में विचाराधीन है। उन्होंने कहा कि यह हमारे बुजुर्गों की एफडी को बैंक ने लोन अमांउन में क्यों मर्ज कर दिया है। इसका जवाब बैंक को देना होगा। उन्होंने कहा कि जब तक एफडी वापिस नहीं मिलती है. तब तक धरना ऐसे ही जारी रहेगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)