अगर आप भी इस्तेमाल करते हैं Google Pay, तो हो जाईए सावधान...

punjabkesari.in Friday, Dec 27, 2019 - 04:34 PM (IST)

हिसार: ऑनलाइन ठगी के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं। शातिर ठग लोगों की जमा पूंजी पर नए-नए तरीकों से सेंध लगा रहे हैं। टिब्बा दानाशेर निवासी प्रहलाद सिंह के साथ भी कुछ ऐसी ही वारदात हुई। प्रहलाद सिंह का गूगल-पे अकाउंट तीन दिन से बंद था। अकाउंट शुरू करवाने के लिए उसने इंटरनेट से कस्टमर केयर का नंबर लेकर उस पर कॉल की। इस नंबर पर कॉल करने के बाद उसको 10 मिनट में दो लाख 84 हजार 967 रुपये की चपत लग गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शरू कर दी हैं।

बता दें कि प्रहलाद सिंह रेड स्क्वेयर में एक दुकान पर काम करता है। उसने बचत कर यह पैसा जोड़ा था। प्रहलाद ने बताया कि 20 दिसंबर से उसका गूगल-पे अकाउंट चल नहीं रहा था। 23 दिसंबर को उसने इंटरनेट से कस्टमर केयर का नंबर लेकर फोन किया। दूसरी तरफ से युवक ने प्रहलाद से सामान्य तरह से बातचीत की। इस दौरान प्रहलाद के नंबर पर एक मैसेज आया।

इसके बाद शातिर ठग ने यह मैसेज सेंड करने के लिए कहा। जिस पर प्रहलाद को कुछ शक हुआ और उसने शातिर ठग को टोक भी दिया लेकिन ठग ने उससे किसी प्रकार की निजी अकाउंट की जानकारी नहीं मांगने की बात कही। इसके बाद प्रहलाद ने वह मैसेज सेंड कर दिया। मैसेज सेंड करते ही ठगों ने प्रहलाद के अकाउंट से पैसा निकालना शुरू कर दिया। पैसा निकलने के मैसेज आए तो प्रहलाद ने बैंक में जाकर अकाउंट को बंद करवाया, लेकिन तब तक उसके अकाउंट से 27 ट्राजंक्शन से दो लाख 84 हजार से ज्यादा की राशि निकल चुकी थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Recommended News

Related News

static