मांगें न मानी तो आमरण अनशन पर बैठेंगे

punjabkesari.in Monday, May 28, 2018 - 09:51 AM (IST)

चंडीगढ़(धरणी): हरियाणा होमगार्ड एसोसिएशन के बैनर तले प्रदेश अध्यक्ष विकास रंगा की अध्य्क्षता में आंदोलन 55वें दिन में प्रवेश कर चुका है प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष विकास रंगा ने बताया कि हमारे जवान 4 दिन से लगातार अकर्मिक भूख हड़ताल पर बैठे हैं। 

मुख्यमंत्री द्वारा पहले 15 दिनों का समय दिया गया था  लेकिन अब 23 दिन ऊपर हो जाने के बाद कल जींद में सी.एम. के रोड शो के दौरान हमारा शिष्टमंडल मिलने गया तो हमारी मीटिंग रैस्ट हाऊस जींद में सी.एम.  के पर्सनल सैक्रेटरी से करवाई गई। उन्होंने कहा कि आप की मांगों को लेकर होमगार्ड के डी.जी. से 3 बार मीटिंग हो चुकी है, समस्यों पर अध्यन चल रहा होगा। इनकी मीटिंग चंडीगढ़ में सी.एम.  से करवाने का अश्वासन दिया गया। 

विकास ने कहा कि अगर हरियाणा सरकार हमारी जायज मांगें नहीं मानती है तो हमें मजबूरी में आमरण अनशन करना पड़ा तो हम करेंगे। सरकार हमारे को मजबूर कर रही है लेकिन हम जो हमारी जायज मांग है वो मनवाकर ही दम लेंगे इस के लिए हमें चाहे कितना की लंम्बा सघर्ष करना पड़े जब तक हमारी यह जायज मांगें सरकार नही मानेगी तब तक हम चैन से नहीं बैठेंगे।धरना ऐसे ही चलता रहेगा ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static