स्कूल की अनदेखी : काफी जद्दोजहद के बाद छात्र को मिला था दाखिला, अब नहीं पहुंचा रोल नम्बर

punjabkesari.in Wednesday, Mar 04, 2020 - 12:43 PM (IST)

जाखल (बृजपाल) : जाखल सरकारी स्कूल की एक अनदेखी के कारण बच्चे का भविष्य अंधकार में होने जा रहा है। 10वीं क्लास का छात्र विशाल कुमार पुत्र लाभ सिंह का स्कूल में दाखिला ही बड़ी मुश्किल से किया गया था। शिक्षा विभाग की बेरुखी के कारण अब उसका बोर्ड की ओर से रोल नंबर न पहुंचने के कारण परिवार में हताशा व बच्चे का भविष्य अंधकार में नजर आ रहा है। विशाल कुमार 10वीं कक्षा का छात्र है। 10वीं कक्षा में दाखिले के लिए परिजनों ने सी.एम. विंडो पर शिकायत दी। 

बच्चे के अभिभावक ने बताया की काफी जद्दोजहद के बाद उसका एडमिशन करवाया गया। इस मामले में 30 जुलाई को परिजनों ने ट्विटर के द्वारा मुख्यमंत्री को शिकायत की जिस पर जिला शिक्षा विभाग ने फोन पर परिजनों से जानकारी लेकर 3 अगस्त को रिपोर्ट मांगी गई। बी.ई.ओ. ने 5 अगस्त को लैटर जारी कर पिं्रसीपल को एडमिशन करने हेतु निर्देश दिए। जिसके पश्चात 20 सितम्बर को दाखिला किया गया। परंतु अब हरियाणा शिक्षा बोर्ड की ओर से उसका रोल नंबर न पहुंचने से बच्चे और उसके अभिभावकों में रोष व्याप्त है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static