Cm Flying Raid: हरियाणा में घुसे अवैध बांग्लादेशी, टीम ने पकड़े 10 लोग...नहीं मिले वैध दस्तावेज

punjabkesari.in Wednesday, Jan 10, 2024 - 02:58 PM (IST)

जींद :  जिले में सीएम फ्लाइंग करनाल व जींद की टीम ने कार्रवाई करते हुए 10 बांग्लादेशियों को पकड़ा है। पुलिस जांच में पता चला है कि इनके पास पासपोर्ट या दूसरे किसी तरह का कोई वैध दस्तावेज नहीं हैं. सफीदों पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ द फॉरेनर्स एक्ट, 1946 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।  सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि सफीदों के पाजू खुर्द गांव के खेतों में ब्लीचिंग हाऊस बनाया गया है। पानीपत से कपड़े की कतरन लाकर इसकी रंगाई की जाती है. रंगाई के बाद कपड़े को वापस पानीपत भेजा जाता है। इसमें लेबर के रूप में बांग्लादेश से आए लोग काम कर रहे हैं और उनके पास किसी तरह का कोई वैध दस्तावेज भी नहीं है।

पकड़े गए लोगों की पहचान बांग्लादेश के लेबर ठेकेदार सोहराब, उसकी पत्नी शैफाली, शरमीन, इशूब, अब्दुल अब्बास, मोहम्मद रूबैल, आजाद अली, आलम, दुलाल और एक चार साल की बच्ची के रूप में हुई है। आरोपियों में चार लोग सफीदों शहर में ही रह रहे थे। इसके बाद सफीदों तहसीलदार रसविंद्र, डीएसपी आशीष और सफीदों पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया गया। सफीदों सदर थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ फोरनर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। हालांकि शुरुआत में आरोपियों ने कहा था कि वह पश्चिम बंगाल के हैं, लेकिन सख्ती से पूछताछ में कबूल कर लिया कि बांग्लादेश से आए हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static