पॉश इलाक़े में चल रहा था अवैध शराब का कारोबार, वीडियो वायरल होने पर हरकत में आई पुलिस

punjabkesari.in Thursday, Sep 10, 2020 - 03:52 PM (IST)

सोनीपत (पवन राठी): सोनीपत के सबसे पॉश इलाक़े सेक्टर 15 स्थित एक मकान धड़ले से अवैध शराब का कारोबार फल फूल रहा है, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है, वीडियो वायरल होने के बाद सिविल लाइन थाना पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है।

बता दें जिस घर मे ये शराब बेची जा रही है वो सोनीपत के सबसे पॉश इलाके सेक्टर 15 में स्थित है और ताज्जुब की बात ये है कि आबकारी विभाग के अधिकारी केवल कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति कर रही है, लेकिन जब ये तस्वीरें सिविल लाइन थाना पुलिस के पास पहुँची तो पुलिस ने  कार्रवाई करते हुए एक नेपाल के रहने वाले शख्स को देवीलाल को 22 बोतल सहित गिरफ्तार किया है।

इस मामले की जानकारी देते हुए सिविल लाइन थाना प्रभारी दर्पण सिंह ने बताया कि हमारे पास सेक्टर 15 के हाउसिंग बोर्ड की एक वीडियो शराब बेचने की आई थीं। इसमे हमने कार्रवाई करते हुए एक शख्स जोकि नेपाल का रहने वाला है उसको गिरफ्तार किया था, उसके क़ब्ज़े से 22 बोतल भी शराब की बरामद की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static