डीसी व एडीसी व अधिकारियों के कार्यालयों के सामने पार्किंग के नाम पर हो रही अवैध वसूली
punjabkesari.in Friday, Jul 21, 2023 - 07:02 PM (IST)

गुडग़ांव, (ब्यूरो): गुडग़ांव में डीसी व एडीसी कार्यालय के बीच की सडक़ पर पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है। इस संबंध में आरटीआई कार्यकर्ता रमेश यादव ने शुक्रवार को एक युवक के खिलाफ शिवाजी नगर थाना में केस दर्ज कराया। इससे पहले भी मई व जून महीने में इस संबंध में एक केस दर्ज कराया था। लेकिन अधिकारियों के कार्यालय के बाहर इस तरह की अवैध वसूली थम नहीं रही है।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
दरअसल, आरटीआई कार्यकर्ता रमेश यादव ने बीती 16 जून 2023 को अपनी गाड़ी लघु सचिवालय और विकास सदन के पास रोड पर रोकी। इसी दौरान वहां पार्किंग माफिया का एक युवक आया और रमेश यादव को पर्ची थमाते हुए उनसे 50 रुपये वसूल किए। रमेश यादव का आरोप है कि यहां जब कोई पार्किंग ही नहीं है तो अवैध वसूली किसलिए की जा रही है। पुलिस ने शिकायत मिलने पर पार्किंग माफिया पर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी।
यहां बतादें कि पार्किंग माफिया का अवैध वसूली का यह धंधा बहुत पुराना है। उसी जगह पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली करने वालों के खिलाफ पहले भी वर्ष 2017 के सितंबर माह में एफआई आर नंबर 221 रजिस्टर्ड की गई थी। जिसका चालान 2 मई 2023 को अदालत में पेश किया गया है। चालान पेश होते ही उसी जगह पर दोबारा से अवैध पार्किंग कर अवैध वसूली शुुरु कर दी गई।