खाटूश्याम जाने का प्लैन बना रहे तो पहले पढ़ लें ये जरूरी खबर, इस दिन बंद रहेंगे कपाट
punjabkesari.in Monday, Apr 28, 2025 - 12:39 PM (IST)

हरियाणा डेस्क : अगर आप 1 मई को खाटूश्याम जाने की प्लैन बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। 30 अप्रैल की रात 10 बजे से 1 मई तक की शाम 5 बजे तक खाटूश्याम मंदिर के कपाट आम दर्शनार्थियों के लिए बंद रहेंगे। इस दौरान न तो दर्शन संभव होंगे और न ही मंदिर में अनुमति होगी।
बता दें कि 27 अप्रैल को अमावस्या थी और मंदिर में परंपरा है कि हर अमावस्या के बाद अगले दिनों में खाटूश्याम प्रभु का विशेष सेवा, पूजा, तिलक और श्रृंगार का आयोजन किया जाता है। इसलिए 1 मई को खाटूश्याम मंदिर में श्याम प्रभु की विशेष सेवा एवं तिलक होगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)