बहादुरगढ़ में घर में घुसकर मारपीट और फायरिंग, पुलिस बनकर आए थे हमलावर
punjabkesari.in Friday, Oct 10, 2025 - 03:34 PM (IST)

बहादुरगढ़ (प्रवीण कुमार) : बहादुरगढ़ में अपराध की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रहीं। बीती रात दुर्गा कॉलोनी में कुछ बदमाशों ने एक घर में घुसकर जमकर मारपीट की और फायरिंग कर दहशत फैला दी। जानकारी के अनुसार, हमलावर खुद को पुलिस बताकर घर में दाखिल हुए और हत्या के मामले में जमानत पर चल रहे युवक राजू को जबरदस्ती अपने साथ ले जाने की कोशिश की गई।
जानकारी के अनुसार परिवार के विरोध करने पर हमलावरों ने राजू के भाई राहुल और बहन पार्वती पर डंडों और रिवॉल्वर की बट से हमला कर दिया। शोर सुनते ही आसपास के लोग मौके पर जुटने लगे, जिसके बाद हमलावरों ने फायरिंग शुरू कर दी और मौके से फरार हो गए। इस दौरान उनके कुछ कारतूस भी मौके पर गिर गए।
सूचना मिलते ही लाइन पार थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने मौके से खोल बरामद कर जांच शुरू कर दी है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके। बताया जा रहा है कि घटना पुरानी रंजिश से जुड़ी हो सकती है। फोरेंसिक टीम ने शुक्रवार सुबह घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)