Digital Arrest: पंचकूला में बेटी की गिरफ्तारी की बात कहकर ठगों ने पिता को किया डिजिटल अरेस्ट

punjabkesari.in Friday, Nov 22, 2024 - 09:15 PM (IST)

पंचकूला : हरियाणा के पंचकूला में एक व्यक्ति को डिजिटल अरेस्ट कर 60 हजार रुपए ठगने का मामला सामने आया है।  व्यक्ति को डिजिटल ठगों ने उसकी बेटी को गिरफ्तार की बात कह ठग लिया। ठगों ने डराकर पैसे अपने खाते में जमा करवा लिए। स्टेट क्राइम ब्रांच पीड़ित बयान पर मामले की जांच कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार विपुल गुप्ता ने स्टेट क्राइम ब्रांच को दी शिकायत में बताया कि उसे व्हाट्सएप पर एक कॉल आया। कॉल करने वाले व्यक्ति ने विपुल को बताया कि वह सोनीपत थाने में SHO की पोस्ट पर काम करता है। कॉल करने वाले ने कहा कि उसकी बेटी और एक लड़के को ड्रग्स के साथ पकड़ा गया है। और केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। जिसकी वजह से उसका करियर खराब हो सकता है।

ठगी के बाद 45 मिनट तक अपनी बेटी को फोन न करने को कहा 

पीड़ित विपुल को झांसे में लेने के बाद आरोपियों ने उससे पैसे मांगे। विपुल ने डर के कारण 60 हजार रुपए उन्हें दे दिए। पैसे लेने के बाद ठगों ने कहा कि वह 45 मिनट तक अपनी बेटी को फोन न करें, अभी उसे छोड़ने की प्रक्रिया चल रही है। 45 मिनट पूरे हो जाने के बाद जब विपुल ने बेटी से संपर्क किया तो उसे पता लगा उसके साथ ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है। तब विपुल गुप्ता को पता लगा कि उसके साथ ठगी हुई है। विपुल की शिकायत के पर स्टेट क्राइम ब्रांच मामले की जांच कर रही है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static