पानीपत में मौलवी की बेरहमी, बच्चे को रस्सी से बांधकर बुरी तरह पीटा, घंटों बरसाता रहा डंडे
punjabkesari.in Tuesday, Sep 23, 2025 - 06:26 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। पसीन गांव की एक मस्जिद में 9 वर्षीय बच्चे को मौलवी ने बेरहमी से पीटा। आरोप है कि मौलवी ने बच्चे के हाथ-पैर रस्सी से बांध दिए और करीब 4 घंटे तक डंडों से उसकी पिटाई करता रहा। बच्चे का अपराध केवल इतना था कि वह रविवार को तालीम लेने मस्जिद नहीं पहुंचा था।
परिवार के अनुसार सोमवार को बच्चा रोज की तरह दोपहर 3 बजे मस्जिद गया, लेकिन शाम तक घर नहीं लौटा। मां और मामा उसकी तलाश में मस्जिद पहुंचे, लेकिन वहां अन्य बच्चों से पूछने पर भी कोई जानकारी नहीं मिली। काफी खोजबीन के बाद बच्चे को मौलवी के कार्यालय में पाया गया, जहां वह फर्श पर हाथ-पैर बंधे पड़ा था और रो रहा था। परिजन रस्सियां खोलने के बाद बच्चे को तुरंत सिविल अस्पताल लेकर गए।
आरोपी मौके से हुआ फरार
जमींदार के यहां ट्रैक्टर चालक का काम करने वाले पिता मोहम्मद अंसारी ने बताया कि उन्हें घर से फोन पर मामले का पता चला। अस्पताल में भर्ती बच्चे ने बताया कि दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक उसे बंधक बनाकर लगातार कई घंटे पीटा गया। बच्चे के शरीर पर कई जगह चोट के निशान हैं। घटना की सूचना पुलिस को दी गई है, जबकि आरोपी मौलवी मौके से फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)