रेवाड़ी में युवक ने कनपटी पर तानी पिस्टल: बोला- करीब आए तो गोली मार लूंगा; Online Gaming में लाखों के लेनदेन पर फायरिंग

punjabkesari.in Friday, Jul 26, 2024 - 02:52 PM (IST)

रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : रेवाड़ी के कोसली में रुपए के लेनदेन के विवाद में दो युवकों ने गांव खुशपुरा में पिस्तौल से फायर कर दिया। गोली चलाने के बाद भाग रहे दो युवकों को गांव के कुछ युवकों ने पकड़ लिया। इसके बाद हाथ में पिस्तौल थामे युवक ने खुद की कनपटी पर ही पिस्टल रख ली। ग्रामीणों से कहा कि उसे पकड़ने का प्रयास किया तो वह खुद को गोली मार लेगा। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। युवक को आश्वस्त किया कि ग्रामीण कुछ नहीं कहेंगे, इसके बाद उसने सरेंडर कर दिया। 

जानकारी के मुताबिक घटना को लेकर एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें युवक खेत में बैठा है और अपनी कनपटी पर पिस्तौल लगाए हुए है। पुलिस उससे बातचीत कर मनाती है। इस दौरान कुछ युवक हो हल्ला भी करते हैं। पुलिस बार-बार ग्रामीणों को रोकती है। रेवाड़ी के कुतुबपुर निवासी नक्षु और मसानी निवासी अमित गाड़ी में आए थे। उन्होंने खुशपुरा अड्डे पर दड़ौली ठेके के पास पिस्तौल से फ़ायर कर दिया। इसके बाद युवकों के साथ आए उनके साथी गाड़ी लेकर भाग गए। फ़ायर करने वाले युवकों ने भी मौके से भागने की कोशिश की, परन्तु गांव के युवकों ने उन्हें खेतों में घेर लिया। इसके बाद घबराए हुए युवक ने खुद पर ही पिस्तौल तान ली। खुशपुरा गांव के सरपंच बिल्लू ने बताया कि उनको जाटूसाना पुलिस थाना से फोन आया था कि उनके गांव में गोली चली है। पुलिस ने उन्हें घटना स्थल पर बुलाया था। वहां जाकर देखा तो युवक ने खुद की कनपटी पर पिस्तौल तान रखी थी। उसे डर था कि कहीं ग्रामीण उसकी धुनाई न कर दें। ग्रामीणों और पुलिस ने युवक से बात की और सुरक्षा का भरोसा दिलाया। इसके बाद युवक ने पिस्तौल के साथ सरेंडर कर दिया।

सरपंच ने बताया कि अभी तक जो बात निकल कर आ रही है, उसमे यही सामने आया है कि रेवाड़ी के युवकों का उनके गांव के अंकित और विपुल के साथ ऑनलाइन गेम में 16 लाख रुपयों का लेनदेन का मामला है। पुलिस युवकों से पूछताछ कर रही है, उसके बाद ही पूरे मामले का पता चल पाएगा। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। इसमें युवक नक्ष खेत में बैठा हुआ है। उसने अपनी कनपटी पर पिस्तौल लगा रखी है। वीडियो में युवक कहता सुनाई दे रहा है कि उसने गहने बेचकर पैसे ऑनलाइन ऐप में लगा दिए। इसको लेकर कुतुबपुर निवासी नक्षु और मसानी निवासी अमित की खुशपुरा निवासी अंकित और विपुल के साथ कहासुनी हो गई थी। इसी के चलते उन्होंने फायर किया था।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static