वारदात: गड्ढे में फंसी कार तो चालक ने की पेट्रोल पंप पर तोड़-फोड़, आग लगाने की कोशिश
punjabkesari.in Monday, Jan 10, 2022 - 05:34 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा): पानीपत के असंध रोड स्थित सेतिया पेट्रोल पंप पर कार सवार एक युवक ने जमकर तोडफ़ोड़ की। इस दौरान युवक ने पंप संचालक के पिता के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया। बीती रात लगभग 10 बजे हुई यह वारदात पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई में जुटी हुई है।
पंप संचालक अनिल सेतिया ने बताया कि रोज की तरह बीती रात पेट्रोल पंप पर कर्मचारी काम कर रहे थे, उनके पिता भी पंप पर मौजूद थे। तभी सियाज कार में एक युवक वहां पर आया। पंप के सामने उसकी गाड़ी गड्ढे में फंस गई। काफी कोशिश के बाद भी गाड़ी नहीं निकली तो उसने गाड़ी से लाठी निकालकर पेट्रोल पंप की मशीनों के साथ तोडफ़ोड़ करनी शुरू कर दी। विरोध करने पर सब के साथ मारपीट की और उनके पिता को भी घायल कर दिया। इसके बाद वह गाड़ी छोड़कर घटनास्थल से फरार हो गया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)