वारदात: ठेके पर हुई फायरिंग में ठेकेदार घायल, भांभू गैंग पर आरोप
punjabkesari.in Friday, May 28, 2021 - 10:52 PM (IST)

फतेहाबाद (रमेश भट्ट): फतेहाबाद के गांव गोरखपुर में स्थित एक शराब के ठेके पर गोली चलने के बाद सनसनी फैल गई। इस गोलीबारी में ठेके पर बैठे ठेकेदार राजा फोगाट को गोली लगी है, जिसे उपचार के लिए हिसार के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि गोली चलाने वाले दोनों बदमाश गाड़ी में सवार होकर आए थे। करीब एक साल पहले भी दो बदमाशों ने इसी ठेके पर हवाई फायर फायर किए थे।
जानकारी के अनुसार, गांव गोरखपुर के शराब ठेकेदार राजा फोगट किनाला अपने साथी के साथ ठेके के बाहर कुर्सी पर बैठे हुए थे। इस दौरान गाड़ी में आए बदमाशों ने ठेकेदार पर फायर कर दिया, जिससे ठेकेदार की बाजू पर गोली जा लगी। ठेकेदार ने हमलावर को पहचान लिया। उसकी पहचान नाढोडी गांव निवासी विक्रम भांभू के रूप में की गई। उसके साथ एक साथी भी था।
डीएसपी अजायब सिंह ने बताया कि गांव गोरखपुर के शराब ठेकेदार राजा फोगाट को गोली मार देने की सूचना मिली थी। ठेकेदार के मुताबिक फायर करने वालों में विक्रम भांभू व उसका एक साथी शामिल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि गाड़ी कौन सी थी और गोली चलाने का मकसद क्या था? वहीं विक्रम भांभू को भी चोट आई है उसे भी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)