सिरसा में लगातार बढ़ रही बाइक चोरी की वारदातें, चोर सरेआम दे रहे वारदातों को अंजाम

punjabkesari.in Sunday, Jul 24, 2022 - 06:10 PM (IST)

सिरसा (सतनाम) : सिरसा जिले में चोरों को पुलिस का खौफ दिखाई नहीं दे रहा है। चोर पुलिस की नाक के नीचे चोरी की वारदातों को सरेआम अंजाम दे रहे है लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ धरकर बैठी रहती है। 

हालांकि सिरसा पुलिस अभी भी चोरी की वारदातों को ट्रेस करने का दावा कर रही है लेकिन रोजाना कहीं न कहीं से बाइक चोरी की वारदातें होना सिरसा पुलिस की नाकामी को दिखाती है। पिछले एक महीने के दौरान करीब 30 से 40 बाइकें चोरी हो चुकी है जिसमें से दो केस ही ट्रेस हो सके है यानि बाइक चोरी की घटनाओं को रोकने में सिरसा पुलिस पूरी तरह से फेल दिखाई दे रही है। 

थाना प्रभारी बनवारी लाल ने बताया कि सिरसा शहर में बाइक चोरी की वारदातें हो रही है जिसे रोकने के लिए सिरसा पुलिस लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सिरसा शहर के विभिन्न चौकों पर पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि आम जनता को भी सावधानी पूर्वक बाइक पार्किंग करनी चाहिए ताकि बाइक चोरी की वारदातें कम से कम हो सकें। उन्होंने कहा कि जल्द बाइक चोरी के मामलों को ट्रेस किया जाएगा। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static