इंडियन हॉकी टीम की खिलाड़ी जसप्रीत चहल व पवन मलिक परिणय सूत्र में बंधे

punjabkesari.in Monday, Mar 12, 2018 - 08:39 AM (IST)

पानीपत(ब्यूरो): रविवार को पानीपत के रहने वाले पवन मलिक और शाहाबाद की जसप्रीत चहल परिणय सूत्र में बंध गए। पवन मलिक पानीपत के हरि नगर के रहने वाले हैं। दिल्ली में भारतीय रेलवे में क्लर्क के पद पर कार्यरत हैं और रेलवे की नेशनल हॉकी टीम में शामिल हैं। वहीं, जसप्रीत चहल हरियाणा के शाहाबाद की रहने वाली है और इंडिया की हाकी टीम में शामिल हैं।

इसके साथ ही दिल्ली में आयकर विभाग में इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत है। पवन मलिक ने बताया कि 2010 में दोनों हरियाणा की टीम में भी खेल चुके हैं। उन्होंने बताया कि उनका सपना था कि वह किसी खिलाड़ी से ही शादी करने का था। जो जसप्रीत चहल के साथ परिणय सूत्र में बंधने के बाद पूरा हो गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static