इनेलो जेल भरो अांदोलन पर विज ने ली चुटकी

punjabkesari.in Friday, Jul 13, 2018 - 12:49 PM (IST)

अंबाला(अमन कपूर): कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने इनेलो के जेल भरो आंदोलन पर  चुटकी लेते हुए पार्टी पर निशाना साधा है, उनका कहना है कि इनेलो अपनी राजनीतिक कार्रावाई कर रही है लेकिन असल में अभी तक एक भी गिरफ्तारी नहीं हुई है। एक ही चेहरे को एक से दूसरे शहर घुमाया जा रहा है। अापको बतां दे कि एसवाईएल नहर के मुद्दे पर इनेलो  का अाज अंबाला  में जेल भरो अांदोलन था। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Related News

static