सरकार को कई मुद्दों पर घेरने के लिए इनेलो और कांग्रेस का एजेंडा तैयार

punjabkesari.in Sunday, Feb 25, 2018 - 05:30 PM (IST)

चंडीगढ़(धरणी): हरियाणा सरकार का अागामी बजट सत्र पांच मार्च से शुरु होने वाला है। जिसे लेकर सरकार ने एजेंडा तैयार करना शुरु कर दिया है। वहीं इनेलो और कांग्रेस ने भी हरियाणा सरकार को विधानसभा में घेरने के लिए अपना- अपना एजेंडा तैयार कर लिया है। विपक्षी दलों के एजेंडे में कुछ बड़े मुद्दे तो सांझे है, लेकिन विधायकों के जनहित से जुड़े सवाल अलग-अलग हैं।

नेता प्रतिपक्ष अभय चौटाला ने कहा कि इनेलो ने 7 मार्च को दिल्ली में किसान अधिकार रैली की घोषणा की हुई है, जाहिर सी बात है इनेलो के मंत्री, नेता व विधायक प्रदेश के लोगों को इसका न्योता देने में जुटे हैं। इसलिए जानबूझकर बजट सत्र 5 मार्च से शुरु किया गया, ताकि 5, 6, व 7 मार्च को इनेलो विधायक सत्र में न अा सके लेकिन इनेलो विधायक 7 मार्च को छोड़कर बाकी दिन सत्र में जरुर पहुंचेंगे और इस दौरान बढ़ते अपराध, एसवाईएल, दादुपुर नलवी, किसान अांदोलन, अाशा वर्करों समेत विभिन्न कर्मचारियों के प्रदर्शनों पर सरकार को घेरेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static