इनैलो का बच्चा-बच्चा खोदेगा SYL: रामपाल माजरा

punjabkesari.in Tuesday, Feb 14, 2017 - 01:09 PM (IST)

गुहला चीका(गोयल):पूर्व संसदीय सचिव व वरिष्ठ इनैलो नेता रामपाल माजरा ने कहा कि इनैलो ने आज तक जो कहा वह करके दिखाया, नतीजतन इस बार बंद पड़ी एस.वाई.एल. खोदने की घोषणा मात्र राजनीतिक ड्रामा नहीं है।अलबत्ता इनैलो पार्टी का  बच्चा-बच्चा खुद कस्सी उठाकर हरियाणा में पानी लाने का काम करेगा। उन्होंने कहा कि इनैलो ऐसी पार्टी है जो किसानों की हितैषी है और 23 फरवरी को जलयुद्ध शुरू करने की घोषणा का अमलीजामा पहनाते हुए नहर खोदकर किसानों के लिए पानी लाने का रास्ता बनाएगी। माजरा 3 दिवसीय दौरे के अन्तिम दिन गांव भागल सहित करीब आधा दर्जन अन्य गांवों में ग्रामीण सभाओं को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि वे अपनी कस्सियां तैयार कर लें और उन पर हरा रंग भी पोत लें, जिससे कि दूसरी पार्टियों को यह पता चल सके कि इनैलो के कार्यकत्र्ता आग की उस भट्ठी में से तपकर निकले हैं और विपरीत परिस्थितियों में भी कुछ कर गुजरने का माद्दा रखते हैं। उन्होंने कहा कि यदि पानी की खातिर पंजाब का किसान नहर को बंद कर सकता है तो उसी पानी के खातिर हरियाणा का किसान नहर क्यों नहीं खोद सकता। माजरा ने कहा कि अब तो सुप्रीम कोर्ट का आदेश भी हरियाणा के पक्ष में आया है, जिसके चलते नहर खोदने में कोई कानूनी रुकावट भी नहीं है। माजरा ने सरकार को चेतावनी दी कि यदि किसानों को जबरन रोकने का प्रयास किया तो इसके गंभीर परिणाम सामने आएंगे, जिसकी जिम्मेदारी भाजपा सरकार की होगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static