अंबाला लोकसभा सीट पर इनेलो ने सिख चेहरे पर खेला दांव, गुरप्रीत गिल के नाम का बैठक में ऐलान

punjabkesari.in Thursday, Apr 18, 2024 - 02:37 PM (IST)

अंबालाः देश में पहले फेज के लोकसभा चुनाव के लिए 19 अप्रैल को वोटिंग होगी। हरियाणा सहित देश में जहां वोटिंग अंत के चरणों में होनी हैं, राजनीतिक दल जिताउं प्रत्याशियों के लिए मंथन कर रहे हैं। पंजाब से सटी हुई हरियाणा की अंबाला लोकसभा सीट पर भाजपा ने पूर्व सांसद रतन लाल कटारिया की पत्नी बंतों कटारिया को टिकट दिया है।

वहीं विपक्षी कांग्रेस अभी अंबाला में प्रत्याशी को लेकर मंथन कर रही है। इस बीच सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार इनेलो पार्टी अंबाला सीट पर बंतो कटारिया के मुकाबले सिख चेहरा उतार सकती है।

गुरुवार को इनेलो नेता अभय चौटाला की अगुवाई में एक अंबाला में एक बैठक आयोजित की गई।  इस बैठक में इनेलो प्रधान महासचिव ने अंबाला लोकसभा से गुरप्रीत सिंह उम्मीदवार बनाने की घोषणा की है। जिसके बाद लगभग तय हो गया है कि गुरप्रीत सिंह सिंह ही इनेलो के टिकट अंबाला का लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। हालांकि पार्टी की तरफ से अभी कोई आधिकारिक सूची नहीं जारी की गई है।  

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Recommended News

Related News

static