2 सांडों की लड़ाई की चपेट में आने से मासूम की हुई मौत, दूध लेने के लिए जा रही थी बच्ची
punjabkesari.in Wednesday, Aug 24, 2022 - 02:02 PM (IST)

कुरुक्षेत्र (रणदीप) : कुरुक्षेत्र के शाहबाद उपमण्डल में नगर पालिका प्रशासन के कैटल फ्री शाहबाद के दावों की उस समय पोल खुली दिखी जब उपमंडल शाहबाद में दो सांडों की लड़ाई की चपेट में आने से एक 11 साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई हालांकि सूचना मिलते ही विधायक रामकरण काला भी मौके पर पहुंचे और परिवार से दुख सांझा किया, लेकिन बेशकीमती जान तो वापिस नहीं आ सकती।
बताया जा रहा है कि शाहबाद लक्की कॉलोनी में 11 साल की बच्ची जब सुबह साइकिल पर अपने घर से दूध लेने के लिए जा रही थी, तभी रास्ते में लड़ रहे दो सांडों की लड़ाई की चपेट में आ गई। विधायक रामकरण काला ने कहा कि सरकार से उन्होंने पहले भी मांग की थी कि आवारा पशुओं का कोई स्थाई समाधान किया जाए, वह अब पुनः बात करेंगे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)