सरकारी स्कूलों के डीडीओ और बैंक खातों का विवरण अपलोड करने के निर्देश, जानें वजह
punjabkesari.in Tuesday, Nov 18, 2025 - 05:00 PM (IST)
चंडीगढ़ : हरियाणा के माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को राज्य के सरकारी स्कूलों से जुड़े डीडीओ (आहरण एवं वितरण अधिकारी) तथा उनके सरकारी बैंक खातों की अद्यतन जानकारी तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश जारी किए हैं।
आदेश के अनुसार, सभी जिलों से कहा गया है कि संबंधित स्कूलों की यह पूरी जानकारी बिना देरी के MIS (मैनेजमेंट इंफॉर्मेशन सिस्टम) पोर्टल पर अपलोड करवाई जाए, ताकि विभागीय रिकॉर्ड को अपडेट किया जा सके।शिक्षा निदेशालय की को-ऑर्डिनेशन शाखा की ओर से जारी पत्र में बताया गया है कि यह डेटा आगामी 19 नवंबर 2025 को वित्त विभाग के सचिव की अध्यक्षता में होने वाली महत्वपूर्ण बैठक में प्रस्तुत किया जाना है।
मुख्यालय की शाखाओं के अधीक्षकों को भी अपनी-अपनी शाखाओं से संबंधित आवश्यक विवरण तुरंत उपलब्ध कराने को कहा गया है। विभाग का कहना है कि सभी स्कूलों और शाखाओं की जानकारी समय पर अपलोड न होने पर प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)