आदमपुर उपचुनाव: पेंटिंग, स्लोगन, बैनर, होर्डिंग हटाने के निर्देश, विभागाध्यक्षों को स्टेशन न छोड़ने की हिदायत
punjabkesari.in Thursday, Oct 06, 2022 - 10:45 AM (IST)

हिसार : उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी उत्तम सिंह ने आदमपुर उप चुनाव के दृष्टिगत सभी विभागाध्यक्षों को कार्यालय परिसरों से पोस्टर, पेंटिंग, स्लोगन, बैनर, होर्डिंग आदि हटाने के निर्देश दिए हैं। ज्ञात रहे कि आदमपुर उपचुनाव की घोषणा के साथ ही आचार संहिता लागू हो गई है। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी उत्तम सिंह ने आदमपुर उप चुनाव की घोषणा होने के उपरांत चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने आदर्श चुनाव आचार संहिता के दृष्टिगत निर्धारित मापदंडों की पूरी तरह से अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को अपने-अपने कार्यालय परिसरों से पोस्टर, पेंटिंग, स्लोगन व होॄडग्ज इत्यादि हटवाने बारे रिपोर्ट जिला निर्वाचन कार्यालय में भिजवाने की हिदायत दी है। उन्होंने कहा कि सभी विभागाध्यक्ष चुनाव प्रक्रिया के दौरान अपनी ड्यूटी पर उपस्थित रहेंगे तथा किसी भी विभागाध्यक्ष को उपायुक्त की अनुमति के बिना स्टेशन छोडऩे की इजाजत नहीं होगी।
विभागाध्यक्षों से मांगी कार्यालय स्टाफ की रिपोर्ट
उपायुक्त ने सभी विभागाध्यक्षों को कार्यालय स्टाफ की रिपोर्ट भेजने के भी निर्देश दिए हैं। निर्वाचन आयोग की हिदायतों/सेवा आचरण नियमों के दृष्टिगत किसी भी अधिकारी एवं कर्मचारी का राजनीतिक गतिविधियों में हस्तक्षेप नहीं होना चाहिए, अगर कोई अधिकारी/कर्मचारी राजनीतिक गतिविधियों में संलिप्त पाया गया तो उसके विरुद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। चुनाव आचार संहिता के दृष्टिïगत किसी भी नए निर्माण कार्य को प्रारंभ न किया जाए। चुनाव प्रक्रिया के दौरान किसी भी विभाग से मांगी जाने वाली रिपोर्ट को तत्काल रिजवाना सुनिश्चित करें। सभी विभागाध्यक्ष अपने मोबाइल फोन पर एस.एम.एस. तथा कार्यालय की ई-मेल प्रतिदिन समय-समय पर चैक करना सुनिश्चित करें।
उम्मीदवारों को खुलवाना होगा बैंक खाता
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी उत्तम सिंह ने सभी बैंक अधिकारियों को चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों के बैंक खाते खोलने को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए हैं। उम्मीदवार का व्यक्तिगत खाता खोलने के साथ-साथ इसका पूरा ब्यौरा अपडेट रखने की हिदायत दी है।
ये अधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त नीरज, हिसार के एस.डी.एम. जयवीर यादव, बरवाला के एस.डी.एम. अश्वीर नैन, नगराधीश विजया मलिक, जिला परिषद के सी.ई.ओ. प्रीतपाल, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी व आदमपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी एस.सी. शर्मा, एल.डी.एम. विजय कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं बैंक प्रतिनिधि उपस्थित थे।