हरियाणा में अंतर-राज्य अपराध समन्वय बैठक आज

punjabkesari.in Wednesday, May 02, 2018 - 09:12 AM (IST)

चंडीगढ़(बंसल): हरियाणा के पुलिस महानिदेशक बी.एस. संधू ने कहा कि राज्यों की सीमाओं पर अपराध रोकने के लिए रणनीति तैयार करने और विशेष रूप से उत्तरी राज्यों के अंतर्राज्यीय सीमावर्ती इलाकों में पुलिसिंग प्रणाली को और मजबूत करने के लिए अंतर-राज्य अपराध समन्वय बैठक 2 मई को गुरुग्राम में आयोजित की जाएगी। हरियाणा, उत्तर प्रदेश एवं राजस्थान के पुलिस महानिदेशक और नई दिल्ली के पुलिस आयुक्त इस बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे।

संधू ने कहा कि बैठक में अन्य काऊंटर्पार्टस के साथ चर्चा और सांझा किए जाने वाले प्रमुख क्षेत्रों में अपराधी गिरोहों की अंतर्राज्यीय गतिविधियां, अंतर्राज्यीय अपराधियों के विवरण, वाहनों की चोरी करने वालों और चोरी किए गए वाहनों की जानकारी सांझा करना और मानव तस्करी मामलों को रोकने में आपसी सहयोग देना शामिल है। इसके अलावा, इन राज्यों में पुलिस व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए अपनाई गई श्रेष्ठï कार्यप्रणालियों को भी सांझा किया जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static