रेवाड़ी में अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश, सीआईए ने 5 आरोपी किए गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Dec 11, 2024 - 03:38 PM (IST)

हरियाणा डेस्कः रेवाड़ी में सीआईए-3 ने अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश किया। सीआईए ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सीआईए ने आरोपियों के कब्जे से हथियारों का जखीरा बरामद किया। आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद रिमांड पर लिया।

 5 लोगों को किया गिरफ्तार
 
जानकारी के अनुसार सीआईए कोसली को सूचना मिली कि कुछ लोग बेरली-देहलवास नहर के पास एक ट्यूबवेल की कोठरी में बैठकर लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। सूचना मिलने के बाद सीआईए की टीम मौके पर पहुंची। वहां मौजूद लोग आपस में लूट की किसी वारदात को अंजाम देने के बारे में बातचीत कर रहे थे। सीआईए ने मौके पर मौजूद 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। 

आरोपियों के पास से हथियार बरामद

तलाशी लेने के बाद उनके कब्जे से पांच देसी कट्टे, 18 जिंदा कारतूस और चोरी में इस्तेमाल किए जाने वाले औजार बरामद हुए। उनके खिलाफ जाटूसाना पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया गया। आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद रिमांड पर लिया। रिमांड के दौरान आरोपियों से कई वारदातों का खुलासा होने की उम्मीद है।

आरोपियों की पहचान 

दिल्ली के नजफगढ़ निवासी देवेंद्र उर्फ सुभाष उर्फ मोटा, गाजियाबाद के सिल्वर सिटी पावी सादकपुर निवासी जगदीश उर्फ लंबू उर्फ काली व प्रेमपाल उर्फ लीला, गाजियाबाद में मोहल्ला सबूल गढ़ी निवासी मुकेश उर्फ रामू उर्फ भोपाल व राजस्थान के रूध इकरन निवासी राज के रूप में हुई। देवेंद्र, राज, प्रेमपाल और जगदीश बावल के शेखपुर में रह रहे हैं, जबकि मुकेश धारूहेड़ा अग्निशमन केंद्र के पास रह रहा है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static