USA में रची गई थी सरपंच उम्मीदवार को धमकाने की साजिश, घर पर बरसाई गई थी गोलियां

punjabkesari.in Friday, Oct 28, 2022 - 07:52 PM (IST)

यमुनानगर(सुमित): जिले के गांव बाल छप्पर में सरपंच पद की प्रत्याशी अनुराधा  को चुनाव न लड़ने की धमकी देने और उनके घर पर गोलियां चलाकर दहशत फैलाने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। इस घटना की साजिश विदेश में बैठे गांव के ही दलजीत उर्फ कंग उर्फ बाबू ने रची थी। गांव के ही गुरप्रीत उर्फ गोपी और अनिल उर्फ काला को भी इस वारदात में शामिल किया गया था। गिरफ्तार किए गए आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।

 

PunjabKesari

 

गांव में सरपंच की हत्या मामले में भी हो सकता है विदेशी कनेक्शन

 

पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों से पूछताछ में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं। फिलहाल फायरिंग करने वाले शूटर्स की धरपकड़ के लिए भी पुलिस ने कोशिशें तेज कर दी हैं। आशंका जताई जा रही है कि थाना छप्पर एरिया में हुई इस तरीके की अन्य वारदातों के साथ ही गांव में सरपंच की हत्या मामले में भी यूएसए में बैठा दलजीत शामिल हो सकता है। हालांकि इसका पता जांच के बाद ही चल पाएगा।  

 

PunjabKesari

 

महिला उम्मीदवार के घर शूटर भेजकर करवाई थी फायरिंग

 

बता दें कि सरपंच पद की उम्मीदवार अनुराधा के घर के बाहर फायरिंग कर दहशत फैलाने की भी कोशिश की गई थी। डीएसपी रजत गुलिया ने बताया कि यह घटना 2 हफ्ते पहले की है, जब अनुराधा के घर के बाहर पांच राउंड फायर किए गए थे और चुनाव न लड़ने की धमकी दी थी। इस मामले की जांच करते हुए पुलिस ने गांव के ही 2 युवकों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि यूएसए में रहने वाले गांव के दलजीत ने उन्हें शूटर बुलाकर घटना को अंजाम देने को कहा था। बताया जा रहा है कि दलजीत ने चुनावी रंजिश और गांव में अपना वर्चस्व कायम रखने के लिए इस घटना की प्लानिंग रची थी। यह घटना सामने आने के बाद से पुलिस ने गांव में सुरक्षा बढ़ा दी थी, जोकि चुनाव संपन्न होने तक इसी प्रकार बरकरार रहेगी।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Related News

static