अंतरराज्यीय हथियार सप्लायर गिरफ्तार, 4 पिस्टल, 3 देसी कट्टा और 7 मैगजीन बरामद
punjabkesari.in Monday, Jul 04, 2022 - 06:12 PM (IST)

चंडीगढ़/नूंह(चंद्रशेखर धरणी): हरियाणा पुलिस ने नूंह जिले में दो अंतरराज्यीय हथियार सप्लाई करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 4 पिस्टल, 3 देसी कट्टा और 7 मैगजीन बरामद की हैं। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान गुरविंदर और मनजीत के रूप में हुई है। दोनों राजस्थान के भरतपुर जिले के रहने वाले हैं।
हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले दो युवक मोटरसाइकिल पर राजस्थान से फिरोजपुर झिरका में किसी अज्ञात व्यक्ति को अवैध हथियार सप्लाई करने आने वाले हैं। इसके बाद पुलिस टीम ने नाकाबंदी कर मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को काबू किया। उनके बैग की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 4 पिस्टल, 3 देसी कट्टा और 7 मैगजीन बरामद हुई।
आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद पुलिस इस बात का पता लगाने के लिए जांच कर रही है कि आरोपी हथियार कहां से खरीदते थे और कहां-कहां इन अवैध हथियारों की सप्लाई करते थे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)