दिल्ली धमाके के बाद जांच एजेंसियों की कार्रवाई जारी, अब Nuh के घासेड़ा गांव के 2 लोग हिरासत में
punjabkesari.in Thursday, Nov 20, 2025 - 01:50 PM (IST)
नूंह (अनिल मोहनिया) : दिल्ली के लाल किला क्षेत्र में हुए धमाके के बाद जांच एजेंसियों की कार्रवाई लगातार आगे बढ़ रही है। इसी सिलसिले में अब फरीदाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच ने नूंह जिले के घासेड़ा गांव के दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। दोनों को सोहना के रायपुर गांव स्थित शाही जामा मस्जिद से मंगलवार देर शाम उठाया गया।
क्राइम ब्रांच को इनपुट मिला था कि ब्लास्ट का आरोपी डॉ. उमर सोहना के रायपुर स्थित शाही जामा मस्जिद में नमाज़ अदा करने जाता था। इस जानकारी के बाद पुलिस ने मस्जिद के मौलाना तैय्यब हुसैन और उर्दू शिक्षक फरहान को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। दोनों ही नूंह के घासेड़ा गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
जांच में यह भी सामने आया है कि डॉ. उमर नूंह की हिदायत कॉलोनी में किराए पर रह रहा था, जहाँ से वह अक्सर रायपुर मस्जिद जाता था। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि अमोनियम नाइट्रेट खरीदने वह खुद सोहना मंडी की खाद-बीज दुकान पर गया था या उसके साथ कोई और भी था। क्राइम ब्रांच इन सभी पहलुओं को जोड़कर उमर के नेटवर्क और संभावित स्थानीय सहायता की कड़ियों को खंगाल रही है।
इस बीच मौलाना तैय्यब हुसैन के परिवार के छोटे भाई ने मीडिया से कहा कि उनका इस पूरे मामले से कोई संबंध नहीं है। उनका कहना है कि शाही जामा मस्जिद हाईवे पर स्थित है, इसलिए यहां कोई भी व्यक्ति नमाज़ पढ़ने आ सकता है। मेवात का सच्चा मुसलमान देशभक्त है और देश के लिए जान देने को तैयार है, लेकिन देश से गद्दारी नहीं कर सकता। यदि परिवार के लोग किसी गलत गतिविधि में शामिल पाए जाते हैं तो उन्हें कड़ी सजा मिलनी चाहिए, लेकिन अगर वे निर्दोष हैं तो उन्हें तुरंत रिहा किया जाना चाहिए।
फरीदाबाद क्राइम ब्रांच की कार्रवाई से यह स्पष्ट है कि जांच अब मस्जिद, हिदायत कॉलोनी, सोहना मंडी और उमर की गतिविधियों के बीच संबंध तलाशने पर केंद्रित है। टीम यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उमर ने नूंह और सोहना में किन-किन स्थानों पर आना-जाना किया और क्या उसे किसी स्थानीय व्यक्ति से सहयोग मिला। फिलहाल दोनों हिरासत में लिए गए व्यक्तियों से पूछताछ जारी है और जांच एजेंसियां हर कड़ी को सावधानी से जोड़ने का प्रयास कर रही हैं ताकि मामले की पूरी सच्चाई सामने लाई जा सके।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)