नूंह जिले में पुलिस का बड़ा एक्शन, मस्जिद-मदरसों में गहनता से की जा रही जांच
punjabkesari.in Wednesday, Nov 19, 2025 - 08:00 PM (IST)
नूंह (अनिल मोहनिया) : दिल्ली बम ब्लास्ट के बाद नूंह जिले में कानून व्यवस्था को और मजबूत बनाने तथा किसी भी प्रकार की संदिग्ध एवं देश-विरोधी गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए पुलिस प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। नूंह एसपी राजेश कुमार ने जिले के सभी थाना प्रभारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की, जिसमें सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष निर्देश जारी किए गए।
बैठक के बाद एसपी राजेश कुमार ने बताया कि जिले में किसी भी प्रकार की आतंकवादी या असामाजिक गतिविधि को रोकने के लिए पुलिस सतर्क है। उन्होंने कहा कि स्कूल, कॉलेज, मदरसे, फैक्ट्रियां, निजी संस्थान और अन्य कार्यस्थलों पर काम करने वाले तथा बाहर से आकर रहने वाले लोगों पर विशेष नजर रखी जाएगी। उनकी पूरी जानकारी जांच एजेंसियों को उपलब्ध कराई जाएगी ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि को समय रहते रोका जा सके।
मस्जिदों और मदरसों में सर्च अभियान
एसपी ने स्पष्ट किया कि जिले में सभी मस्जिदों और मदरसों में पुलिस सर्च अभियान चलाएगी। यह अभियान केवल सुरक्षा कारणों से है, ताकि ऐसे लोगों की पहचान की जा सके जो बाहरी राज्यों से आकर यहां अस्थायी रूप से रह रहे हैं और जिनकी गतिविधियां स्पष्ट नहीं हैं।

पुरानी गाड़ियों और संदिग्ध वाहनों पर निगरानी
पुलिस प्रशासन ने ऐसे लोगों की भी सूची तैयार करने के निर्देश दिए हैं जिनके पास पुरानी गाड़ियां हैं और जो बिना दस्तावेज के वाहनों का उपयोग कर रहे हैं। एसपी ने कहा कि कई बार अपराधी या संदिग्ध व्यक्ति पुराने वाहनों का उपयोग कर गतिविधियाँ अंजाम देते हैं, इसलिए इस पर विशेष जांच की जाएगी।
किराएदारों का पुलिस वेरिफिकेशन अनिवार्य
एसपी राजेश कुमार ने जिले के सभी मकान मालिकों से अपील की कि वे किराएदार को कमरा देने से पहले उसका पुलिस वेरिफिकेशन अवश्य करवाएं। इससे पुलिस के पास किराएदार की पहचान और पृष्ठभूमि से जुड़ी पूरी जानकारी रहेगी तथा सुरक्षा व्यवस्था और बेहतर की जा सकेगी।

जिलेभर में चलेगा व्यापक सर्च अभियान
जल्द ही नूंह पुलिस पूरे जिले में व्यापक सर्च अभियान चलाने जा रही है। इस दौरान पुलिस उन सभी स्थानों की जांच करेगी जहां बाहरी लोग रहते या काम करते हैं। इसके साथ ही पुलिस की नजर उन इलाकों पर भी रहेगी जहां पहले संदिग्ध गतिविधियां सामने आ चुकी हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)