IPS Suicide Case: चंडीगढ़ पुलिस ने बनाई 6 सदस्यीय SIT, अब ये IG करेंगे टीम की अगुवाई
punjabkesari.in Friday, Oct 10, 2025 - 05:03 PM (IST)

चंडीगढ़ (चंद्रशेखर धरणी) : हरियाणा के एडीजीपी आत्महत्या मामले की जांच के लिए चंडीगढ़ पुलिस ने 6 सदस्यीय विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया है। टीम की अगुवाई IG पुष्पेंद्र कुमार करेंगे। इसमें SSP कंवरदीप कौर, SP सिटी केएम प्रियंका, DSP ट्रैफिक चरणजीत सिंह विर्क (जांच अधिकारी), SDPO साउथ गुरजीत कौर और SHO सेक्टर-11 इंस्पेक्टर जयवीर सिंह राणा को सदस्य बनाया गया है।
SIT इस मामले की हर पहलू से जांच करेगी, जिसमें सुसाइड नोट, कॉल रिकॉर्ड और संबंधित अधिकारियों की भूमिका की बारीकी से पड़ताल शामिल होगी। टीम ने जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है।
बता दें कि सुसाइड नोट के आधार पर गुरुवार देर रात चीफ सेक्रेटरी अनुराग रस्तोगी, डीजीपी शत्रुजीत कपूर और रोहतक एसपी नरेंद्र बिजारणिया समेत 15 प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। यह मामला सेक्टर-11 थाना क्षेत्र में एफआईआर नंबर 156 के तहत भारत न्याय संहिता (BNS) की धारा 108, 3(5) और एससी/एसटी एक्ट की संबंधित धाराओं में दर्ज हुआ है।
मामले में IPS पूरन कुमार की पत्नी और IAS अधिकारी अमनीत पी. कुमार ने एफआईआर के प्रारूप पर आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि रिपोर्ट नियमानुसार फिक्स फॉर्मेट में तैयार की जाए और सभी आरोपियों के नाम स्पष्ट रूप से कॉलम में दर्ज हों।
3 मुख्य मांगे
वहीं, परिवार ने 3 प्रमुख मांगें रखी हैं, पहली, जांच हाईकोर्ट के सीटिंग जज से कराई जाए ताकि निष्पक्षता बनी रहे। दूसरी, एफआईआर में संशोधन कर सभी नाम दर्ज किए जाएं। तीसरी, परिवार के सभी सदस्यों को सुरक्षा दी जाए। परिजनों ने कहा कि जब तक इन मांगों पर कार्रवाई नहीं होती, उनका संघर्ष जारी रहेगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)