IPS Suicide Case: आईपीएस पूरन कुमार की आत्महत्या से अधिकारियों में मची खलबली, IAS पत्नी ने रूकवाया पोस्टमार्टम

punjabkesari.in Wednesday, Oct 08, 2025 - 09:56 PM (IST)

चंडीगढ़ : हरियाणा के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी और एडीजीपी रैंक के 2001 बैच के अफसर वाई. पूरन कुमार की आत्महत्या ने प्रशासनिक और राजनीतिक हलकों में सनसनी फैला दी है। बताया जा रहा है कि उन्होंने अपने निजी सुरक्षा अधिकारी की सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली। घटना स्थल से 8 पन्नों का एक नोट बरामद हुआ है, जिसे चंडीगढ़ पुलिस फाइनल नोट बता रही है, हालांकि उसकी परिभाषा को लेकर पुलिस खुद भी स्पष्ट नहीं है।

पूरन कुमार का यह नोट अभी तक सार्वजनिक नहीं किया गया है, लेकिन सूत्रों के अनुसार इसमें कई वरिष्ठ आईएएस और आईपीएस अधिकारियों सहित कुछ प्रभावशाली राजनेताओं के नाम शामिल हो सकते हैं। अपने कार्यकाल के दौरान वे कई बार उच्चाधिकारियों के खिलाफ शिकायतें दर्ज करा चुके थे। इन मामलों पर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई भी चल रही है, वहीं अनुसूचित जाति आयोग ने भी सरकार से रिपोर्ट तलब की है।

IAS पत्नी ने रूकवाया पोस्टमार्टम 

इस बीच, उनकी पत्नी और वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अमनीत पी. कुमार ने अपनी बड़ी बेटी के विदेश से लौटने तक पोस्टमार्टम रुकवाने की मांग की और सुसाइड नोट के आधार पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जिद पर अड़ी हुई हैं। अमनीत के इस रुख ने अफसरशाही में हलचल मचा दी है।

पत्नी के नाम की संपत्ति

पूरन कुमार ने अपनी संपत्ति की वसीयत भी पत्नी के नाम की थी, जिससे साफ होता है कि वे पहले से मानसिक रूप से बेहद व्यथित थे। अब यह मामला सिर्फ आत्महत्या तक सीमित न रहकर एक बड़े प्रशासनिक संकट में बदलता दिख रहा है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static