IPS Suicide Case: राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने लिया स्वत: संज्ञान, मुख्य सचिव और DGP को किया नोटिस जारी
punjabkesari.in Friday, Oct 10, 2025 - 12:57 PM (IST)

नई दिल्ली(कमल कंसल): राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने हरियाणा के एडीजीपी वाई पूरन कुमार की आत्महत्या के मामले में स्वत: संज्ञान लिया है। आयोग ने इस मामले में हरियाणा के मुख्य सचिव और डीजीपी को नोटिस जारी कर 7 दिनों के भीतर रिपोर्ट मांगी है। आयोग का मानना है कि इस घटना की गहन जांच आवश्यक है, क्योंकि यह मामला दलित समुदाय के एक वरिष्ठ अधिकारी से जुड़ा हुआ है ¹।
आयोग ने मुख्य सचिव और डीजीपी को नोटिस जारी कर 17 अक्टूबर तक रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया है। आयोग ने कहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो वह स्वयं इस मामले की जांच के लिए चंडीगढ़ जा सकता है। यह भी कहा है कि वह इस मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगा।
बता दें कि एडीजीपी वाई पूरन कुमार ने चंडीगढ़ के सेक्टर 11 स्थित अपने निवास पर सर्विस रिवॉल्वर से आत्महत्या कर ली।आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन आयोग ने इस मामले में गहन जांच का फैसला किया है ।