ईराकी नागरिक ने 8वीं मंजिल से पालतू पिल्लों को फैंका, मौत

punjabkesari.in Tuesday, Jun 11, 2019 - 08:15 AM (IST)

गुडग़ांव(पी.मार्कंडेय): 2-3 माह के पिल्लों (कुत्ते के बच्चों) को एक ईराकी नागरिक ने सिर्फ इसलिए 8वीं मंजिल की बालकनी से नीचे फैंक दिया क्योंकि उनके चिल्लाने से उसकी नींद में खलल पड़ रही थी। नीचे फैंकने से दोनों पिल्लों की मौत हो गई। मामला सैक्टर-65 के एमार एमराल्ड बिल्डिंग का है जहां टॉवर डी के 8वीं मंजिल पर ईराकी नागरिक सैफ अजहर अब्दुल हुसैन अल नाजी रहता है। सुबह करीब 7 बजे यह घटना घटी जिसके बाद जब उक्त बिल्डिंग के लोगों ने आपत्ति दर्ज करवाई तो ईराकी नागरिक दरवाजा बंद करके सो गया।

वन्य जीवों को लेकर कार्य करने वाली कार्यकर्ता संगीता डोगरा ने इसकी शिकायत सैक्टर 65 थाने में दी है। उसने कहा कि जब उन्हें फैंका गया उसके 3 लोग प्रत्यक्षदर्शी गवाह हैं। उन्होंने इसे लेकर डी.जी.पी. हरियाणा, पुलिस आयुक्त, जीव-जंतु कल्याण बोर्ड सहित विभिन्न सरकारी महकमों में उक्त नागरिक के क्रूरता को लेकर गुहार लगाई है। मामला हमारे संज्ञान में आया है, जांच कर रहे हैं यदि इसमें किसी तरह का अपराध साबित होता है तो कार्रवाई की जाएगी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kamal

Recommended News

Related News

static