प्रतिनियुक्ति पर प्रदेश में लाए गए IRS अधिकारी देवेंद्र सिंह कल्याण, कहा - सौंपे पर गए दायित्व को निष्ठा व इमानदारी से निभाऊंगा

punjabkesari.in Sunday, Apr 16, 2023 - 09:17 PM (IST)

चंडीगढ़ (चन्द्र शेखर धरणी) : प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में उच्च स्तर पर हुए बड़े बदलाव में एक महत्वपूर्ण अधिकारी की हरियाणा में हुई प्रतिनियुक्ति एक महत्वपूर्ण बदलाव के रूप में देखी जा रही है। बेहद वरिष्ठ, कार्यकुशल और ईमानदार अधिकारी देवेंद्र सिंह कल्याण को प्रदेश सरकार द्वारा डेपुटेशन पर लाकर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। कल्याण इससे पहले आयकर विभाग में कई महत्वपूर्ण पदों पर रहकर अपनी काबिलियत को साबित करने वाले अधिकारी हैं। देवेंद्र सिंह 1990 बैच के आईआरएस आईटी अधिकारी है और इन्हें प्रदेश सरकार ने एक्साइज एंड टैक्सेशन के कमिश्नर पद पर सेवा का मौका दिया है।

इस जिम्मेदारी के बाद पंजाब केसरी से एक्सक्लूसिव बातचीत कर कल्याण ने प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार जताया और कहा कि उन्हें इस पद की जिम्मेदारी सौंपी गई इसके लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद। दिए गए दायित्व को बेहद इमानदारी और निष्ठा के साथ निभाऊंगा। जो जो जिम्मेदारी सरकार सौंपेगी उनका निर्वाह वह बेहद समर्पित भाव के साथ करेंगे। 

आयकर विभाग में कल्याण महत्वपूर्ण दायित्वों का कर चुके हैं  निर्वहन

गौरतलब है कि कल्याण इससे पहले केंद्र सरकार में कई महत्वपूर्ण पदों पर रहकर कर्तव्यों का निर्वहन करते रहे हैं और केंद्र सरकार के बेहद जिम्मेदार और काबिल अधिकारियों की लिस्ट में कल्याण का नाम शुमार है। अब हरियाणा में की गई इनकी प्रतिनियुक्ति संबंधित विभाग में एक महत्वपूर्ण बदलावों मे साबित होगी और कई सुधार देखे जाने भी संभव रहेंगे। कल्याण जल्द अपना कार्यभार संभालेंगे।

जल्द और बदलाव भी संभव

बता दें कि वरिष्ठ स्तर पर ब्यूरोक्रेसी में एक बड़ा बदलाव 16 अप्रैल को किया गया है। बेहद वरिष्ठ पदों पर बैठे 15 प्रमुख अधिकारियों के तबादले हुए हैं। जिसमें वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राजेश खुल्लर, आईएएस सुधीर राजपाल, आईएएस सुमिता मिश्रा, आईएएस अंकुर गुप्ता, आईएएस अनुराग रस्तोगी, आईएएस आनंद मोहन सराहन, आईएएस राज शेखर, आईएएस अशोक खेमका, आईएएस अपूर्व कुमार सिंह, आईएएस अरुण कुमार गुप्ता, आईएएस विजेंद्र कुमार, आईएएस विकास कुमार, आईएएस अमनीत पी कुमार, आईपीएस नवदीप सिंह विर्क शामिल हैं। कुछ दिन पहले भी कई जिलों के उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों समेत कई वरिष्ठ अधिकारियों के तबादले भी प्रदेश सरकार द्वारा किए गए थे। आने वाले समय में और बदलाव भी संभव है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static