नशे में धुत युवक मंदिर में घुसा, फिर जो हुआ उसे देखते रह गए लोग
punjabkesari.in Wednesday, Apr 02, 2025 - 01:55 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): शराब के नशे में धुत एक युवक मंदिर में प्रवेश कर गया। यहां उसने जमकर उत्पात मचाया। जब इसकी सूचना गुड़गांव पुलिस को लगी तो पुलिस मौके पर पहुंची। घटना में घायल पुजारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। सोहना थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस को दिए बयान में बल्लभगढ़ के रहने वाले भोला दास उर्फ मोलक बाबा ने बताया कि वह गांव अभयपुर सोहना के भूतनाथ मंदिर में पुजारी हैं। 31 मार्च की दोपहर दो बजे वह मंदिर में बैठे थे। इस दौरान गांव का ही रहने वाला देवेंद्र उर्फ काले शराब के नशे में धुत होकर उन्हें गाली देता हुआ मंदिर में आ गया। आरोप है कि उसने बाबा की जमकर पिटाई की। उन्हें पकड़कर उसे कमरे में ले गया जहां भी उसे बेरहमी से पीटा। इस पर उन्होंने शोर मचा दिया। किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पुलिस को आता देख आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने बाबा को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया। घायल के बयान पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।