किसी का अहं निकलेगा तो किसी का वहम!

punjabkesari.in Sunday, Oct 20, 2019 - 10:40 AM (IST)

डेस्कः इस बार का विधानसभा चुनाव किसी का अहं और वहम निकलने के रूप में याद किया जाएगा।  कुछ ऐसे भाग्यशाली उम्मीदवार भी हैं जिनके सामने कमजोर उम्मीदवार होने के कारण उनका अहं और वहम दोनो बने रहेंगे। 3-3 बार लगातार विधानसभा चुनाव हारने के बाद पहली बार 2014 में विधायक बने इस बार पुन: अपनी जीत के लिए संघर्ष कर रहे हैं और 3  मंत्री अनिल विज, कृष्ण पंवार, प्रोफैसर रामबिलास शर्मा और कांग्रेस के कर्ण दलाल छठी बार यह गौरव पाने की जुगत में हैं।  पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा और डा. रघुबीर कादियान पांचवीं बार विधानसभा में जाने का प्रयास कर रहे हैं। 

ड्रीम गर्ल की सभा में सी.एम. का फोन! 
ड्रीम गर्ल और भाजपा सांसद हेमा मालिनी की चुनावी सभा में फिल्मी डायलॉग का आनंद लिया जा रहा था, तभी प्रत्याशी के मोबाइल पर आए एक फोन ने उन्हें टैंट की आड़ में जाने को मजबूर कर दिया, मंच पर हलचल हो गई, प्रत्याशी ने दोहरी भूमिका निभाने वाले वरिष्ठ नेता को भी अपने पास टैंट के कोने में बुला लिया। बात कर दोनों वापस मंच पर सामान्य हो गए परंतु मंच पर मौजूद अन्य नेताओं की दिल की धड़कनें बढ़ गईं। इस कौतूहल को सभा के बाद यह कह कर समाप्त किया गया कि मुख्यमंत्री जी का फोन था, सभा का फीडबैक ले रहे थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static