पहले भर्ती किया, अब निकालने के थमाए नोटिस, विरोध में उतरे नए भर्ती चालक

punjabkesari.in Saturday, Nov 03, 2018 - 01:53 PM (IST)

करनाल(केसी अार्य): हरियाणा रोडवेज की हड़ताल गतदिवस पंजाब हरियाणा हाइकोर्ट के संज्ञान लेने के बाद खत्म हो गई। जिसके बाद सरकार व अाम जनता की कुछ परेशानी हल तो हुई लेकिन हड़ताल के दौरान भर्ती किए गए चालकों व परिचालकों को दोहरी मार झेलनी पड़ी। क्योकि सरकार ने अाज हड़ताल के दौरान भर्ती किए गए चालकों व परिचालकों को बाहर का रास्ता दिखा दिया। अाज उन परिचालकों को नौकरी ज्वाइन नहीं करने दिया गया। इस बात पर भड़के अधिकारियों ने जीएम ऑफिस के बाहर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। 
PunjabKesari

सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे कर्मचारी सरकार पर यूज एन्ड थ्रो नीति को अपनाने का अारोप लगा रहे हैं। उनका कहना है कि संकट की घड़ी में लगभग डेढ़ सो युवाओँ ने चालक व् परिचालक की डयूटी निभाई और सरकार का मुश्किल घड़ी में साथ दिया, लेकिन हड़ताल के खत्म होते ही सरकार ने हमें बेरोजगार कर दिया। बेरोजगार हुए चालक व परिचालकों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर नौकरी की मांग की है।
PunjabKesari

उनका कहना है कि सरकार उनकी दिवाली काली न करें पिछली नौकरी भी उनके हाथ से जा चुकी है और अाज सरकार ने उन्हें नौकरी से निकाल दिया। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static