बॉर्डर पर दुश्मनों के छक्के छुड़ाने वाले 'बहादुरों' काे सलाम, कोरोना की जंग में कर रहे देश की रक्षा

punjabkesari.in Thursday, Apr 16, 2020 - 07:21 PM (IST)

गाेहाना(सुनील): बॉर्डर पर दुश्मनों के छक्के छुड़ाने वाले बहादुर कोरोना की जंग में भी देश की रक्षा कर रहे हैं। संकट की इस घड़ी में जवान काेराेना याेद्धा यानि डॉक्टर्स के लिए खुद अपने हाथों से पीपीई किट और मास्क तैयार कर रहे हैं।

देश में कोरोना वायरस संक्रमण बढ़ना शुरू हुआ तो हर जगह पीपीई किट व मास्क की मांग भी बढ़ने लगी। जिससे इनकी कमी तक होने लगी। इसे देखते हुए सोनीपत के गांव सबौली में स्थित आईटीबीपी के सेंटर में पीपीई किट व मास्क बनाने की पहल शुरू की गई। 

जवान डॉक्टरों और उनके सहयोगियों के लिए प्रतिदिन सैकड़ों मास्क और पीपीई किट बनाकर सप्लाई कर रहे हैं। ताकि एनसीआर क्षेत्र में मास्क और पीपीई किट की कमी न रहे।

आइटीबीपी सबोली के कमांडेंट मुकेश सराफ, जसवंत सिंह उप सेनानी और विजय द्वितीय कमान के नेतृत्व में जवान पिछले 16 दिनों से यहां पर 150 टीपीई  किट 500 मास्क 50 बेड शीट और 50 तकिया के कवर प्रतिदिन तैयार कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Recommended News

Related News

static