फतेहाबाद : बाढ़ का पानी काटने पर जाखल रतिया और दौलत पुर के ग्रामीणों में हुई पत्थरबाजी

punjabkesari.in Tuesday, Jul 18, 2023 - 05:20 PM (IST)

फतेहाबाद (रमेश भट्ट) : शहर में बाढ़ का पानी लगातार अपने पांव पसार रहा है। इसको लेकर प्रशासन के द्वारा भी लगातार प्रबंध किए जा रहे हैं। बाढ़ का पानी पंजाब से होते हुए जाखल रतिया और अब फतेहाबाद शहर की ओर बढ़ रहा है। वहीं बाढ़ के पानी को लेकर ग्रामीण आपस में लड़ते हुए भी नजर आ रहे हैं। आज  बाढ़ के पानी का फैलाव बढ़ाने के लिए रतिया चंडीगढ़ मार्ग की सड़क को तोड़ दिया गया। जिससे फतेहाबाद के गांव दौलतपुर सहित कई गांवों की ओर बाढ़ का पानी तेज गति से बह निकला। गांव दौलतपुर के लोगों को जब सड़क तोड़ने का पता चला तो वह विरोध करने के लिए वहां पहुंच गए। इसके बाद ग्रामीणों के बीच पत्थरबाजी भी हुई।

हालांकि जिला प्रशासन को जब इस घटना का पता चला तो प्रशासन के लोग भी मौके पर पहुंचे और मामले को शांत करवाया। इस सड़क को तोड़े जाने से फतेहाबाद शहर का बचाव रहा है, क्योंकि पानी का रुख दूसरे गांव की ओर हो गया। इसके चलते अब फतेहाबाद शहर में फिलहाल बाढ़ का खतरा टलता नजर आ रहा है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि जेसीबी की मदद से चंडीगढ़ फतेहाबाद मार्ग को तोड़ा गया है, ताकि पानी के बहाव को कम किया जा सके और दूसरे गांव की तरफ मोड़ा जा सके और शहर को बचाया जा सके। लेकिन इसको लेकर तनाव की स्थिति बनी हुई है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Saurabh Pal

Related News

static